
केजीएमयू के डॉक्टरों ने फेफड़े में ट्यूमर का दूरबीन विधि से सफल ऑपरेशन किया।
KGMU News:केजीएमयू के डॉक्टरों ने फेफड़े में ट्यूमर का दूरबीन विधि से ऑपरेशन कर बुजुर्ग को नया जीवन दिया है। पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश ने शुक्रवार को शताब्दी भवन में विभाग के प्रेक्षागृह में प्रेसवार्ता कर बताया कि जानकीपुरम निवासी सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त जेई बच्चू लाल को सांस लेने में दिक्कत थी।

कई डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन बीमारी का पता नहीं चला। केजीएमयू आने पर मरीज की फेफड़े से जुड़ी जांच कराई गई तो फेफड़े में लिपोमा ट्यूमर की पुष्टि हुई। दूरबीन विधि से इसका ऑपरेशन किया गया, जिस पर महज 500 रुपये खर्च आया। डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि विभाग में फेफड़ों की बीमारियों का आधुनिक मशीनों से मुहैया कराया जा रहा है। फेफड़ा ट्रांसप्लांट करा चुके मरीजों के इलाज की सुविधा संस्थान में शुरू हुई है।