
काकोरी पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में असलहे व उपकरण बरामद किए
काकोरी पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में असलहे व उपकरण बरामद किए
लखनऊ: काकोरी क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शस्त्र निर्माण करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से देशी तमंचे, अधबने असलहे, कारतूस, असलहा बनाने की मशीनें और उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना काकोरी में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है, जबकि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।प्रभारी निरीक्षक सतीश राठौर के नेतृत्व में काकोरी पुलिस टीम दिनांक 07 सितंबर 2025 को संदिग्ध व्यक्तियों और अपराधियों की तलाश में क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि ग्राम नईबस्ती बहरू में एक व्यक्ति अपने साथी के साथ खंडहर में अवैध असलहे बना रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मन्दिर के पास ग्राम नईबस्ती पहुँची। वहां बताए गए खंडहर में प्रवेश कर देखा गया तो दो व्यक्ति कच्ची दीवार के पीछे असलहे बनाने में जुटे हुए थे। उनके पास तमंचे, अधबने असलहे तथा असलहा बनाने के विभिन्न उपकरण रखे हुए थे। इनमें भट्टी, ग्राइंडर, हैण्ड ड्रिल, सिकंजा मशीन, रेती, ब्लेड, हथौड़ा, आरी, प्लास, समसी, रिंच आदि शामिल थे।पुलिस को देखकर एक व्यक्ति मौके से भाग गया जबकि दूसरा पकड़ा गया। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम दिलीप उर्फ सन्तूलाल पुत्र गंगादीन निवासी ग्राम नईबस्ती थाना काकोरी बताया। भागने वाले व्यक्ति की पहचान ‘मिन्टू’ के रूप में की गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयासरत है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर चालू हालत में, दो अधबने देशी तमंचे 315 बोर, एक अधबना देशी तमंचा 12 बोर, तीन खोखा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस .32 बोर, एक भट्टी मय पाइप, एक सिकंजा मशीन, एक हैण्ड ड्रिल मशीन, दो ग्राइंडर मशीनें मय वायरिंग तथा तमंचा बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए गए।बरामदगी के आधार पर थाना काकोरी में मुकदमा संख्या 338/2025 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने अभियुक्त दिलीप उर्फ सन्तूलाल को उसके अपराध से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर लिया। वहीं फरार अभियुक्त की तलाश में क्षेत्र में लगातार छापेमारी की जा रही है।इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक सतीश राठौर के साथ अति0नि0 कमलेश कुमार, उ0नि0 अंकित यादव, उ0नि0 राजकुमार, उ0नि0 उस्मान खान, उ0नि0 मोबिन अली, उ0नि0 सुमित तिवारी और का0 रोहित यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। काकोरी पुलिस की इस सफलता से अवैध शस्त्र निर्माण पर अंकुश लगाने में बड़ी मदद मिलने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि फरार अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और अवैध शस्त्र निर्माण की इस श्रृंखला का पर्दाफाश किया जाएगा।
