diwali horizontal

परीक्षा स्थगित की मांग पर एलयू प्रशासन,छात्रो की बीच झड़प,प्रदर्शनकारी समाजवादी छात्रो को पुलिस हिरासत में ली, पुलिस लाइन भेजा।

0 228

लखनऊ :कोरोना काल में लगातार परीक्षा स्थगित करने की मांग लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा किया जा रहा है। इसी सिलसिले आज विश्वविद्यालय कैंपस में समाजवादी छात्रों ने धरना दिया, इस दौरान छात्रों व विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच झड़प भी देखने को मिली। वही  मौके पर मौजूद पुलिस बल ने प्रदर्शन कर रहे सभी छात्रों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेजा।

प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रो के बीच जो वार्तालाप हुई उसके मुताबिक आज शाम तक परीक्षा के सम्बंध में लिए गए निर्णय की लिखित नोटिस छात्रो को देना था। लेकिन छात्रो का कहना है कि विवि कुलपति की अध्यक्षता में लगातार परीक्षा को लेकर बैठक हो रही और विवि प्रशासन परीक्षा कराने पर अड़ा हुआ है। वही इस संबंध में छात्रो की मांग है कि 7 जुलाई से होने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की परीक्षा को कोरोना के इस काल में स्थगित किया जाय। हालांकि प्रशासन का मानना है कि राज्यपाल व विवि के कुलाधिपति के निर्णय पर परीक्षा कराई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.