
पीजीआई पुलिस ने चार पहिया गाड़ी से लैपटॉप चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार
लखनऊ: थाना पीजीआई पुलिस ने चार पहिया गाड़ी से लैपटॉप और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सौरभ पाल (26 वर्ष), निवासी ग्राम रानीखेडा हरकंशगढ़ी, थाना मोहनलालगंज, लखनऊ को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया।मामला 16 अगस्त 2025 का है, जब वादी अनुराग चतुर्वेदी ने अपनी HONDA CITY वाहन से लैपटॉप और अन्य जरूरी कागजात चोरी होने की रिपोर्ट थाना पीजीआई में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर एबीसी कॉलोनी, एल्डिको इलाके में दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया।जांच में आरोपी के कब्जे से Lenovo ThinkPad लैपटॉप, माउस, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और ICICI बैंक कार्ड बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह नशे का आदी है और पैसे की तंगी के कारण चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उसने बताया कि 12 अगस्त को उसने Eldico उद्यान-2, गोलू चौराहा के पास खड़ी कार से काले रंग का बैग चोरी किया था।थाना पीजीआई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया। पुलिस की इस कार्रवाई से चोरी की घटनाओं के खिलाफ आम जनता में राहत की भावना पैदा हुई है।
