diwali horizontal

प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के अंतर्गत कृषकों को प्रमाण पत्र व कृषि यंत्र वितरित!

0 44

प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के अंतर्गत कृषकों को प्रमाण पत्र व कृषि यंत्र वितरित

हाइलाइट्स
  • सांसद विजय कुमार दूबे ने किया कृषकों को सम्मानित
  • कृषि यंत्रीकरण से किसानों की आय में होगी वृद्धि- सांसद

(सिटीजन वॉयस: कुशीनगर,संवाददाता: घनश्याम प्रसाद)

कुशीनगर:  भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली से प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के क्रम में राष्ट्रीय गोकुल मिशन अंतर्गत मैत्री प्रमाण पत्र वितरण एवं अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ जनपद कुशीनगर में कृषि विभाग की ओर से भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
       कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद विजय कुमार दूबे रहे, जिन्होंने पशुपालन विभाग के अंतर्गत जनपद के 23 उत्कृष्ट मैत्रियों को प्रमाण पत्र तथा 09 नई मैत्रियों को कृत्रिम गर्भाधान यंत्र वितरित किए। इस अवसर पर कृषि विभाग की ओर से लल्लन सिंह, बकराखुर्द फार्मर को “मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकनाइजेशन” योजना के तहत चारा काटने की मशीन वितरित की गई।
      प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के अंतर्गत दलहन फसलों के प्रोत्साहन के लिए जनपद के विभिन्न राजकीय बीज भंडारों पर चना, मटर एवं मसूर के बीज का सामान्य वितरण के साथ-साथ निःशुल्क मिनी किट का वितरण भी किया जा रहा है। जो किसान मिनी किट प्राप्त करना चाहते हैं, वे राजकीय भंडारों पर बुकिंग कर सकते हैं। इस संबंध में आवश्यक जानकारी जिला कृषि अधिकारी कुशीनगर द्वारा प्रदान की गई है।
        कार्यक्रम में माननीय सांसद विजय कुमार दूबे के साथ मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी रवींद्र प्रसाद, उप कृषि निदेशक अतिंद्र सिंह एवं जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.