
रिंग रोड पर डंपर पलटने से युवक की मौत, पुलिस कर रही शिनाख्त की कोशिश
लखनऊ: सोमवार सुबह रिंग रोड पर दुबग्गा तिराहे से बुद्धेश्वर की ओर जाने वाले मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह करीब 5 बजे एक डंपर (संख्या UP 32 LN 3257) अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और पलट गया। हादसे में उसकी चपेट में आकर एक अज्ञात युवक, जिसकी उम्र करीब 28 वर्ष आंकी जा रही है, की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया। दुर्घटनाग्रस्त डंपर को सड़क के एक किनारे कर यातायात को सुचारु कर दिया गया है।पुलिस ने बताया कि डंपर को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चौकी रिंग रोड पर खड़ा कराया गया है और मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों, स्थानीय निवासियों व संबंधित थानों से संपर्क किया जा रहा है।मौके पर पुलिस बल मौजूद है और क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था पूरी तरह सामान्य बनी हुई है।
