diwali horizontal

श्रीमद्भागवत समापन के साथ भव्य भंडारा आयोजित किया गया

0 317

 

 नवाबगंज,उन्नाव: सोहरामऊ बाजार स्थित श्रीमद् भागवत का सातवां दिन समापन के साथ -साथ भंडारे का भी आयोजन हुआ ,साथ ही ग्राम वासियों को  हवन करवाया आयोजक नीलू गौतम सपरिवार सहित भागवत को सफल बनाया, सोहरामऊ श्रीमद् भागवत कथा वाचक आचार्य महेश प्रबल शास्त्री के साथ सहयोगी रहे

आचार्य शास्त्री के कथा करउ सदा तिन्हकी रखवारी, जिनि बालक राखै महतारी, बिनु सत्संग विवेक न होई, राम कृपा बिनु सुलभ, बिना कथा के ज्ञान नहीं होता है इसलिए कथा का बहुत महत्व है जैसे कथा सुनाकर सभी भक्त गणों को प्रेरित किया व साथ ही साथ राम वनवासी के बारे में कथा तरह तरह की बच्चों द्वारा प्रस्तुत झांकियां भी निकाली गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.