diwali horizontal

सूर्य देव की उपासना के महापर्व छठ  पर्व का धूमधाम से हुआ समापन 

0 45

सूर्य देव की उपासना के महापर्व छठ  पर्व का धूमधाम से हुआ समापन 

सोनभद्र: सूर्य देव की उपासना के महापर्व छठी माई के व्रतधारियो का आशिर्वाद लिया व छठी माई की आरती नगरपालिका परिषद रावर्टस्गन्ज के सजौर नहर के घाट पर माई की भव्य आरती की व व्रतधारियो को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाये इस कारण से पेड़ हैं तो प्राण हैं अभियान के सभी नौजवान साथी पूरे विधानसभा 401 में जगह जगह छठ घाटो पर सेवा के कैम्प लगाकर मातारानी के व्रत धारियों को किसी प्रकार की समस्या न हो
सभी छठ घाटो पर दिन रात लगे रहे सजौर के छठ घाट पर सेव व माता रानी के भव्य आरती में मुख्य रुप से अंकित तिवारी सर्वेष तिवारी अमित पाण्डेय रिषब चौबे टिन्कल तिवारी आकास मोदनबाल विक्की पटेल विजय चौहान आकाश चौहान सत्रतुधन बिन्द दिनेश चेरो रविकान्त पाण्डेय श्रीकानत पाण्डेय व सैकड़ों नौजवान छोटे भाई व्यवस्था में लगे रहे
Leave A Reply

Your email address will not be published.