School 1 horizontal

हमास को खत्म कर दो।; डोनाल्ड ट्रंप

Plant 1 horizontal
0 74

हमास को खत्म कर दो। ; डोनाल्ड ट्रंप

इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष ने गाज़ा पट्टी को मलबे में तब्दील कर दिया है। एक ओर इजरायली सेना का हमला तेज़ हो गया है, वहीं दूसरी ओर गाज़ा में नागरिकों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। धमाकों की गूंज, मलबे में दबे लोग और अस्पतालों में इलाज की कमी ने हालात को और भयावह बना दिया है।

इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इजरायल को खुली छूट देते हुए कहा कि “हमास के खिलाफ जो भी कदम उठाना है, उठाओ।” ट्रंप के इस बयान से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल बढ़ गई है। कई मानवाधिकार संगठनों ने चिंता जताई है कि इस तरह की टिप्पणियाँ संघर्ष को और भड़काने का काम कर सकती हैं।

 

गाज़ा में अब तक हजारों लोग बेघर हो चुके हैं। बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित है, और लोगों को सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। राहत एजेंसियाँ सीमित संसाधनों के साथ काम कर रही हैं, लेकिन हमलों की तीव्रता के कारण मदद पहुंचाना कठिन हो गया है।

इस युद्ध ने सिर्फ दो पक्षों को ही नहीं, पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है। कूटनीतिक प्रयास लगातार जारी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान निकलता नहीं दिख रहा। गाज़ा में तबाही का सायरन लगातार गूंज रहा है, और शांति की उम्मीदें हर दिन और क्षीण होती जा रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.