
आईटीआई अलीगंज में आयोजित रोजगार मेले में 130 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी, 10 जुलाई को अगला मेला
लखनऊ: मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज, लखनऊ में सोमवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 130 अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी का अवसर मिला।आईटीआई के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि इस मेले में टाटा मोटर्स (लखनऊ), एडेप्ट इन्फा, जेबीएम, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस, वी विन लिमिटेड और सुज़लॉन लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कंपनियों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक योग्य अभ्यर्थियों का चयन करें और चयनित युवाओं को जल्द से जल्द ज्वॉइनिंग के लिए प्रेरित करें।ट्रेनिंग, काउंसलिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर एम.ए. खाँ ने बताया कि रोजगार मेले में 175 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 150 अर्ह घोषित किए गए। साक्षात्कार की प्रक्रिया के बाद 130 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इन चयनित अभ्यर्थियों को ₹12,811 से ₹19,500 प्रति माह तक का वेतन प्रस्तावित किया गया है।उन्होंने यह भी बताया कि जिन अभ्यर्थियों का इस बार चयन नहीं हो पाया है, उनके लिए अगला अवसर 10 जुलाई 2025 को फिर से आईटीआई अलीगंज, लखनऊ में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में उपलब्ध रहेगा।रोजगार मेले को सफल बनाने में अनुदेशक मकबूल कादिर, ज़ेड रहमान, ग्रे सिम फाउंडेशन तथा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया। यह मेला युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।
