
लखनऊ में 2000 किलो मिलावटी पनीर पकड़ा!
लखनऊ: लखनऊ में FSDA (खाद्य सुरक्षा विभाग) ने 2000 किलो मिलावटी पनीर से लदा ट्रक पकड़ा। आगरा एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा के पास संदिग्ध लगने पर वाहन को रोककर जांच की गई, जिसमें पनीर की गुणवत्ता फेल हो गई। इसके बाद पूरे माल को जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर नष्ट कराया गया।
शुक्रवार-शनिवार रात करीब दो बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे स्थित टोल टैक्स के पास वाहन संदिग्ध लगने पर पुलिस और FSDA टीम ने उसे रोककर पूछताछ की थी। हरियाणा नंबर का ट्रक हसनपुर से पनीर लेकर बाराबंकी जिले के दरियाबाद की ओर जा रहा था। ट्रक चालक की पहचान दिलशाद के रूप में हुई है। दस्तावेजों में गड़बड़ी के बाद गाड़ी को सीज कर थाने भेजा गया। प्रारंभिक जांच में ही पनीर में मिलावट मिली।