diwali horizontal

लखनऊ का संजय गांधी पी जी आई को 10 विभाग के 22 डॉक्टरों की चयन कर नियुक्ति कर दी गई हैं।

0 50

लखनऊ का संजय गांधी पी जी आई को 10 विभाग के 22 डॉक्टरों की चयन कर नियुक्ति कर दी गई हैं।

Sanjay Gandhi Post Graduate of Institute, Lucknow:इनमें से दो को छोड़कर सभी की नियुक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुई है।

संस्थान में प्रोफेसर पद के लिए अभ्यर्थी न मिलने से बीते दो साल में सौ ज्यादा पद डाउनग्रेड करके असिस्टेंट प्रोफेसर पद में बदले गए हैं। इसके चलते सभी पदों पर योग्य उम्मीदवार मिल गए हैं।

हेड एंड नेक सर्जरी विभाग में एक प्रोफेसर और एक एसोसिएट प्रोफेसर पद पर भर्ती हुई है। सूची जारी होने के बाद अब इनकी नियुक्ति कराई जा रही है। इन डॉक्टरों के आने से संस्थान में इलाज की गुणवत्ता में और सुधार होगा।

इनका हुआ चयन

 

डॉ. अतुल कुमार अरोड़ा – नेत्र विभाग

 

डॉ. गोपाल पुरी – इंडोक्राइन सर्जरी

 

डॉ. अभिषेक कृष्णा – इंडोक्राइन सर्जरी

 

डॉ. नितिन कुमार – रेडियोथेरेपी

 

डॉ. अंबिका टंडन – इंडोक्राइनोलॉजी

 

डॉ. विभूति भूषण मोहंता- इंडोक्राइनोलॉजी

 

डॉ. लोकेश कुमार शर्मा – पीडियाट्रिक इंडोक्राइनोलॉजी

डॉ. अर्चना कुमारी – पीडियाट्रिक इंडोक्राइनोलॉजी

 

डॉ. अमित केसरी – हेड एंड नेक सर्जरी

 

डॉ. इंदु शुक्ला – हेड एंड नेक सर्जरी

 

डॉ. नाजरीन हमीद – हेड एंड नेक सर्जरी

 

डॉ. रुद्र प्रकाश – हेड एंड नेक सर्जरी

 

डॉ. संतोष कुमार वसीकरण – नेफ्रोलॉजी

 

डॉ. तन्वी भार्गव – एनेस्थीसिया

 

डॉ. तान्या मित्तल – एनेस्थीसिया

 

डॉ. कीर्ति नागर – एनेस्थीसिया

 

डॉ. वैशाली अग्रवाल – एनेस्थीसिया

 

डॉ. लैरेब शेख – एनेस्थीसिया

 

डॉ. चंद्र प्रकाश – एनेस्थीसिया

 

डॉ. कोमल पासवान – एनेस्थीसिया

 

डॉ. अंकेश गुप्ता – इन्फेक्शियस डिजीज

डॉ. सौरव शेखर पॉल – इन्फेक्शियस डिजीज

Leave A Reply

Your email address will not be published.