diwali horizontal

पूर्व पी एम् डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर यूपी में 7 दिन का राजकीय शोक की घोषणा।

0 90

लखनऊ:  पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर यूपी में राजकीय शोक की घोषणा।

यूपी में 26 दिसंबर, 2024 से 1 जनवरी, 2025 तक राजकीय शोक मनाया जाएगा।

झंडा आधा झुका रहेगा और कोई आधिकारिक मनोरंजन आयोजित नहीं किया जाएगा।।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते राष्ट्रीय शोक की घोषणा हुई है, जिसके तहत सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। इस शोक के कारण लखनऊ में कलाकारों को मायूसी का सामना करना पड़ा, क्योंकि कई प्रारंभिक और आगामी प्रदर्शन अब स्थगित किए गए हैं।

शहर के नूरे साईं ग्रुप की एक कलाकार ने बताया कि 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक उसे साथियों के साथ शिरडी में प्रस्तुति देनी थी, लेकिन शोक की वजह से सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकादमी की वाल्मीकि रंगशाला में शुक्रवार और शनिवार को नाटक मंचन होना था, जो अब 2 और 3 को होगा। वहीं, संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में इंटरनेशनल परफार्मिंग आर्ट फेस्टिवल अब 17 जनवरी को होगा। फेस्टिवल की संयोजक खुशी चौहान ने बताया कि फेस्टिवल के लिए सारे कलाकार होटल आ चुके थे। शुक्रवार सुबह फेस्टिवल रद्द करना पड़ा, जिससे उन कलाकारों को बिना परफॉर्म किए वापस जाना पड़ा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.