
आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर भी रेड डाली गई।
Enforcement Directorate (ED) ने आज सुबह अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़े मनी‑लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली‑NCR के 13 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर भी रेड डाली गई। इस छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह पूरी कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ED का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को डराने और चुप कराने की कोशिश कर रही है। भारद्वाज ने कहा, “जब भी हम पीएम मोदी से सवाल पूछते हैं, ED हमारे पीछे लग जाती है। ये सब दिखाता है कि सरकार कितनी डरी हुई है।” उन्होंने दावा किया कि यह रेड अस्पताल निर्माण से जुड़े एक पुराने मामले में की जा रही है, जो उनके मंत्री बनने से पहले का है। AAP नेताओं का कहना है कि यह रेड सिर्फ इसलिए की गई है क्योंकि सौरभ भारद्वाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री जैसे मुद्दों पर खुलकर सवाल उठाते रहे हैं।वहीं भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि AAP की सरकार ने दिल्ली में भारी भ्रष्टाचार किया है और ED की कार्रवाई उसी की जांच का हिस्सा है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि “आप नेताओं ने दोनों हाथों से दिल्ली को लूटा है, अब जांच हो रही है तो उन्हें परेशानी हो रही है।”आप ने इस कार्रवाई को “मोदी सरकार की तानाशाही प्रवृत्ति” का उदाहरण बताते हुए कहा कि इससे पार्टी झुकेगी नहीं।