
अवैध तरीके से ड्रोन उड़ाने वाले दो युवक गिरफ्तार, दहशत फैलाने की थी साजिश!
(सिटीजन वॉयस:रायबरेली: संवाददाता :महताब खान)
Raebareilly Crime News:रायबरेली की थाना मिलएरिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो युवकों को अवैध तरीके से ड्रोन उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान लखनऊ निवासी जुनैद और सीतापुर के अवैश के रूप में हुलई है। पुलिस ने इनके पास से एक अवैध ड्रोन कैमरा, एक रिमोट और दो मोबाइ बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी पीएसी क्षेत्र में ड्रोन उड़ाकर लोगों के बीच दहशत और अफवाह फैलाने की मंशा से आए थे। रात में अलग-अलग स्थानों पर ड्रोन उड़ाकर ये माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे ।थे। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को दबोच लिया