महराजगंज रायबरेली: बावन बुजुर्ग बल्ला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान (RAA) के अंतर्गत गणित प्रदर्शनी 2025 का सफल आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने गणित के विभिन्न मॉडलों और प्रयोगों के माध्यम से अपनी सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साइबर क्राइम शाखा के अधिकारी ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा और डिजिटल सतर्कता के उपाय बताए। संस्कृति ज्ञान परीक्षा की पुस्तक मुख्य अतिथि ने वितरित किया।कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ. यज्ञ नाथ मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम प्रभारी रघुवीर मिश्रा एवं आशुतोष आनंद रहे।निर्णायक मंडल में वरिष्ठ शिक्षक प्रभारी उपप्राचार्य विनीत कुमार पाठक, ओ. पी. सिंह,अभय त्रिपाठी के सहयोग से हुआ इस अवसर पर मनोज पांडेय, धीरज प्रताप सिंह राजकुमार गौतम शफक शमसी, संतोष मौर्या, अवनीश सिंह, सीमा सिंह,विजय प्रकाश राधेश्याम, दिनेश दुबे, आर. एफ. रसूल, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, विद्या भूषण गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।