diwali horizontal

लखनऊ: घरों की रैकी कर चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, बहुमूल्य सामान बरामद

0 59

लखनऊ: घरों की रैकी कर चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, बहुमूल्य सामान बरामद

लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट के पूर्वी जोन, थाना गोमतीनगर विस्तार की टीम ने घरों की रैकी कर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से राधे कृष्ण की मूर्ति, सफेद धातु की कटोरी, बोतल, केतली, मग, बिछिया, मोबाइल फोन, इंडक्शन चूल्हा और चोरी में प्रयुक्त स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद हुई।मुकदमे के अनुसार, वादी सोहनलाल श्रीवास्तव निवासी गोमतीनगर विस्तार ने 2 और 3 अक्टूबर 2025 को उनके घर से लगभग 15,000 रुपये नगद और कई कीमती सामान चोरी होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 186/2025 धारा 305(1)/331(1) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया और विवेचना हेतु उ0नि0 नरेन्द्र कुमार कनौजिया को नियुक्त किया।साइबर और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच के बाद 16 अक्टूबर 2025 को पुलिस ने एसएसबी बिल्डिंग के पास अंडरपास के पास संदिग्ध अभियुक्तों को पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में पीयुष पुत्र शिव मंगल (उम्र 27 वर्ष) निवासी रायबरेली और रानू उर्फ राजकुमार उर्फ बाबा (उम्र 20 वर्ष) निवासी नवाबगंज शामिल हैं।पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से राधे कृष्ण की मूर्ति, दो कटोरी, एक बोतल, एक केतली, दो मग, आठ बिछिया, तीन मोबाइल फोन और एक इंडक्शन चूल्हा बरामद किया। चोरी में प्रयुक्त स्कूटी जूपिटर बिना नंबर प्लेट और मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स (UP44J4869) को सीज कर लिया गया।पूछताछ में अभियुक्तों ने चोरी की घटना करना स्वीकार किया। इनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि घरों की सुरक्षा में सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.