
पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय सिंह दऊवा का उपचार के दौरान निधन ;नगर समेत समूचे क्षेत्र में शोक की लहर
बछरावां रायबरेली: बछरावां विकासखंड के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय सिंह दऊवा व वर्तमान ब्लाक प्रमुख अमन दऊवा के पिताजी का लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में उपचार के दौरान बृहस्पतिवार की देर शाम निधन हो गया। सोशल मीडिया के माध्यम से खबर बछरावां वासियों में वायरल हुई। जिसकी लोगों ने अस्पताल में मौजूद लोगों से पुष्टि की खबर की पुष्टि के पश्चात बछरावां समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ज्ञात हो दीपावली से पूर्व अचानक तबीयत खराब होने पर लखनऊ के बेहतरीन मेदांता हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वहीं उपचार के दौरान ही बृहस्पतिवार की देर शाम निधन हो गया। निधन की सूचना मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी समेत सैकड़ो की संख्या में गणमान्य नागरिक उनके आवास पर एकत्रित होने लगे। बछरावां नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी ने कहा कि हमने आज एक अपना अभिभावक खो दिया है प्रमुख जी का असामायिक जाना बछरावां के लिए अपूर्णीय क्षति है।