diwali horizontal

नि: शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन 02 नवंबर को नगर पंचायत मथौली में

0 40

नि: शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन 02 नवंबर को नगर पंचायत मथौली में

कुशीनगर ब्यूरो:  नगर पंचायत अध्यक्ष मथौली नवरंग सिंह ने एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी पहल पर आगामी 02 नवम्बर को मथौली नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आहुत किया गया है जिसमें मथौली नगर पंचायत क्षेत्र और आसपास के नेत्र रोगियों को बहुत ही लाभ होगा।
चेयरमैन नवरंग सिंह ने बताया कि पूर्वी भारत का सबसे बड़ा नेत्र हास्पीटल जो गायत्री शक्तिपीठ द्वारा  सारण विहार में स्थित अखंड ज्योति आई हास्पीटल मस्तीचक संचालित होता है जिसे जनकल्याण के लिए मथौली नगर पंचायत परिसर में आयोजित किया जा रहा है जिससे आम जनता को बहुत ही सहुलियत होगी नेत्रों की ज्योति लौट आयेगी नवरंग सिंह के इस सामाजिक पहल का आम जन मानस में बहुत ही प्रशंसा हो रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.