
चोपन रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल (Mock Drill) का हुआ आयोजन |
चोपन/ सोनभद्र: यात्रियों की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन की तैयारी तथा राहत एवं बचाव कार्यों की दक्षता का आकलन करने हेतु शुक्रवार को धनबाद मंडल के चोपन रेलवे स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित कुमार की उपस्थिति में गाड़ी संख्या 18614 के पटरी से उतरने की काल्पनिक स्थिति पर आधारित एक मॉक ड्रिल (Mock Drill) का सफल आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल का आयोजन आकस्मिक परिस्थितियों- जैसे रेल दुर्घटना, आग लगने या अन्य आपातकालीन स्थितियों में त्वरित एवं समन्वित कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया था।
अभ्यास के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों की संपूर्ण प्रक्रिया को प्रभावी रूप से प्रदर्शित किया गया। इसमें अग्निशमन कार्यवाही, दुर्घटनाग्रस्त कोच से यात्रियों की सुरक्षित निकासी, घायलों को प्राथमिक उपचार (जैसे सीपीआर एवं पट्टी बांधना) प्रदान करना, उन्हें सुरक्षित ढंग से संभालने से जुड़ी सावधानियाँ, तथा आपातकालीन स्थिति में त्वरित एवं समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं का अभ्यास किया गया। इस अभ्यास में एनडीआरएफ की टीम, जिला आपदा प्रतिक्रिया दल, सीआईएसएफ, आरपीएफ, जीआरपी, फायर ब्रिगेड, चिकित्सा विभाग, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स तथा अन्य विभागों की टीमों ने सक्रिय एवं समन्वित रूप से भाग लिया। इस दौरान सभी विभागों के बीच समन्वय, संचार व्यवस्था एवं आपसी सहयोग की प्रभावशीलता का मूल्यांकन किया गया।
यह अभ्यास भारतीय रेल की किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तत्परता तथा एनडीआरएफ, राज्य आपदा प्रतिक्रिया टीम जैसी अन्य राहत एवं बचाव एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करने की क्षमता को दर्शाता है। रेल प्रशासन द्वारा इस प्रकार के मॉक ड्रिल समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित, प्रभावी एवं समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।