diwali horizontal

लखनऊ एयरपोर्ट पर निजी कारों पर कार्रवाई, 69 वाहन सीज

0 55

लखनऊ एयरपोर्ट पर निजी कारों पर कार्रवाई, 69 वाहन सीज

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिवहन विभाग ने उन निजी कारों पर बड़ी कार्रवाई की है, जिन्हें निजी उपयोग के बजाय व्यावसायिक (टैक्सी) सेवा में लगाया जा रहा था। विभाग द्वारा चलाए गए चार दिवसीय विशेष अभियान में कुल 133 निजी कारों को पकड़ा गया, जिनमें से 69 वाहनों को सीज कर थाने में जमा कर दिया गया है।

संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रभात पांडेय के निर्देश पर दो शिफ्टों में तीन-तीन प्रवर्तन टीमों ने कुल 707 वाहनों की जांच की। इनमें अवैध रूप से व्यावसायिक उपयोग में लाई जा रही 69 गाड़ियों को सीज किया गया है, जबकि बाकी वाहनों का चालान कर जुर्माना वसूला जा रहा है।

गाड़ी छुड़ाने की शर्त

संभागीय परिवहन अधिकारी प्रभात पांडेय ने बताया कि सीज की गई गाड़ियों को तभी छोड़ा जाएगा जब वाहन मालिक अपनी गाड़ी को टैक्सी (व्यावसायिक) श्रेणी में परिवर्तित करा लेंगे और निर्धारित जुर्माना तथा बकाया टैक्स जमा कर देंगे। अब तक छह वाहन मालिक अपने वाहन को टैक्सी श्रेणी में बदलकर पूरा शुल्क जमा कर चुके हैं, जिसके बाद उनकी गाड़ियाँ छोड़ दी गई हैं।

इस अभियान में यात्री व मालकर अधिकारी आभा त्रिपाठी, अनीता वर्मा, एसपी देव के साथ हरदोई, सीतापुर और लखीमपुर खीरी की प्रवर्तन टीमें भी शामिल थीं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.