diwali horizontal

पीएम मोदी ने मन की बात में एंड्योरेंस स्पोर्ट्स की बढ़ती लोकप्रियता पर की चर्चा

0 39

पीएम मोदी ने मन की बात में एंड्योरेंस स्पोर्ट्स की बढ़ती लोकप्रियता पर की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 128वें एपिसोड में ‘एंड्योरेंस स्पोर्ट्स’ यानी सहनशक्ति आधारित खेलों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि ये खेल न केवल खिलाड़ी की शारीरिक ताकत बल्कि मानसिक दृढ़ता की भी असली परीक्षा लेते हैं, और आज ये देश में तेज़ी से एक नई खेल संस्कृति बनते जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले तक मैराथन, बाइकेथॉन जैसे एंड्योरेंस इवेंट सीमित लोगों के बीच ही लोकप्रिय थे, लेकिन आज स्थिति पूरी तरह बदल गई है। पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश में हर महीने 1,500 से ज़्यादा एंड्योरेंस स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित होते हैं, जिनमें भाग लेने के लिए प्रतिभागी दूर-दूर से आते हैं।

उन्होंने एंड्योरेंस स्पोर्ट्स के सबसे कठिन उदाहरण— आयरनमैन ट्रायथलॉन — का उल्लेख किया और इसकी चुनौतियों को बताते हुए कहा कि एक ही दिन में 4 किलोमीटर समुद्र में तैरना, 180 किलोमीटर साइकिल चलाना और 42 किलोमीटर की मैराथन दौड़, किसी भी इंसान की सीमाओं को चुनौती देती हैं। इसके बावजूद कई लोग इसे सफलतापूर्वक पूरा करते हैं।

पीएम मोदी ने बताया कि हाल ही में गोवा में ऐसा ही आयोजन हुआ था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। उन्होंने ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकल’ जैसे कार्यक्रमों की बढ़ती लोकप्रियता का भी जिक्र किया, जो फिटनेस को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि अगले कुछ हफ्तों में उत्तराखंड में विंटर गेम्स का आयोजन होने वाला है। स्कीइंग, स्नो-बोर्डिंग जैसे बर्फ से जुड़े खेलों की तैयारियाँ जारी हैं और देशभर के खिलाड़ी तथा एडवेंचर प्रेमी इस आयोजन के लिए उत्साहित हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.