
लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट लगातार चौथे दिन रही कैंसिल;एयरपोर्ट में अफरा तफरी का माहौल!
Lucknow Airport chaos:लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट लगातार चौथे दिन भी रद्द रहीं। शनिवार को दोपहर तक की 11 और दोपहर से रात तक की भी 11 फ्लाइट रद्द कर दी गईं। एक फ्लाइट एअर इंडिया की भी कैंसिल हुई है। दूर-दूर से आए यात्री 4 दिन से लखनऊ के होटलों में ठहरे हुए हैं। आज फिर कई यात्रियों का आक्रोश दिखा। एक यात्री बोला- इंडिगो वाले सामने मिल जाएं तो झापड़ मार दूं।

आज किसी को 7 तो किसी को 8 दिसंबर के टिकट दिए गए हैं। यहां आने पर पता चल रहा है कि फ्लाइट कैंसिल हैं। नेपाल से आए एक यात्री ने कहा- 4 लोग साथ में 3 तारीख को यहां आए थे। यहां से कोलकाता और फिर वहां से वियतनाम जाना है। यहां आने पर पता चला कि कोलकाता जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-505 कैंसिल हो गई। 3 दिन से यहीं हम लोग होटल में ठहरे हैं।
