diwali horizontal

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मऊ में 308 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न : ए के शर्मा

0 66

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मऊ में 308 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न : ए के शर्मा

HIGHLIGHTS:

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए के शर्मा ने वर्चुवल रूप से दिया आशीर्वाद।

लखनऊ,13 दिसंबर 2025: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद मऊ में सामाजिक समरसता और जनकल्याण की भावना को सशक्त करते हुए 308 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। यह भव्य आयोजन बापू इंटर कॉलेज, कोपागंज में आयोजित किया गया, जिसमें नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा वर्चुअल माध्यम से जुड़कर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया।

 

 

 

इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विकास खंडों एवं नगरीय क्षेत्र से बड़ी संख्या में जोड़ों ने सहभागिता की। घोसी से 32, रतनपुरा से 26, कोपागंज से 30, परदहा से 09, दोहरीघाट से 41, फतहपुर से 40, गोहना से 38, रानीपुर से 31, बड़राव से 26 तथा शहरी क्षेत्र से 29 जोड़े इस पुनीत आयोजन का हिस्सा बने। सामूहिक विवाह कार्यक्रम ने सामाजिक एकता, समानता और Just विवाह की परंपरा को मजबूती प्रदान की।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए एक सशक्त सहारा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में इस योजना के अंतर्गत प्रति जोड़ा ₹51,000 की सहायता राशि प्रदान की जाती थी, जिसे मा. मुख्यमंत्री जी के दूरदर्शी निर्णय से बढ़ाकर ₹1,00,000 कर दिया गया है। यह वृद्धि सरकार की गरीब, वंचित और जरूरतमंद परिवारों के प्रति संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है

श्री शर्मा ने सभी 308 नवविवाहित जोड़ों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि सभी दंपत्ति सुखी, स्वस्थ और समृद्ध दांपत्य जीवन व्यतीत करेंगे। उन्होंने कहा कि नवविवाहित जोड़े अपने माता-पिता की सेवा करते हुए समाज, प्रदेश और देश के विकास में सकारात्मक योगदान दें—यही इस योजना की सच्ची सफलता होगी।उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना न केवल आर्थिक सहयोग का माध्यम है, बल्कि यह सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सरल, सुसंस्कृत और सम्मानजनक विवाह की दिशा में एक मजबूत पहल है। प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है और भविष्य में भी ऐसी जनकल्याणकारी योजनाओं को और प्रभावी बनाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.