diwali horizontal

जौनपुर में साधुओं पर बर्बर हमला: बच्चा चोरी के झूठे आरोप में भीड़ की पिटाई, 4 गिरफ्तार

0 57

जौनपुर में साधुओं पर बर्बर हमला: बच्चा चोरी के झूठे आरोप में भीड़ की पिटाई, 4 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। बच्चा चोरी के झूठे आरोप में भीड़ ने तीन साधुओं के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

कहां और कैसे हुई घटना

यह चौंकाने वाली घटना शनिवार दोपहर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव स्थित हैवल्स शोरूम के पास हुई। पाँच से छह युवकों की भीड़ ने तीन साधुओं को घेर लिया और उन्हें बच्चा चोर बताते हुए लाठी-डंडों, बेल्ट और लात-घूंसे से बुरी तरह पीटा।

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि साधु हाथ जोड़कर जान की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन हमलावरों पर न कानून का डर था और न ही इंसानियत की कोई परवाह। मारपीट के दौरान तीनों साधु लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े

तमाशबीन बनी रही भीड़

सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव नहीं किया। कई लोग इस अमानवीय घटना का वीडियो बनाते रहे, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, मारपीट काफी देर तक चलती रही और आरोपी साधुओं को बेसुध छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई

वीडियो वायरल होते ही जौनपुर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया। घायल साधुओं को अस्पताल पहुंचाया गया और उनके बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।

कार्रवाई विवरण
FIR अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज
गिरफ्तार आरोपी 4
जांच वायरल वीडियो के आधार पर
आगे की कार्रवाई अन्य आरोपियों की तलाश जारी

एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और शेष आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

बड़ा सवाल

यह घटना एक बार फिर भीड़तंत्र और अफवाहों के खतरनाक असर को उजागर करती है। बिना सच्चाई जाने कानून अपने हाथ में लेना न केवल अपराध है, बल्कि समाज के लिए भी बड़ा खतरा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.