
औरास पुलिस की अनूठी पहल: थाना परिसर में गूंजे हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ!
(सिटीजन वॉयस:रोहित कुमार कनौजिया:औरास उन्नाव)
उन्नाव:औरास, नव वर्ष के आगमन पर क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ मंगलवार को औरास थाना परिसर स्थित मंदिर में भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा के नेतृत्व में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान हनुमान भक्तों द्वारा प्रस्तुत किए गए संगीतमय सुंदरकांड के पाठ से पूरा थाना परिसर भक्तिमय हो गया। ढोलक और मंजीरों की थाप पर भक्तों ने बजरंगबली का गुणगान किया।

क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना
थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा ने बताया कि नए साल के अवसर पर औरास क्षेत्र में अमन-चैन बना रहे और अपराध पर अंकुश लगे, इसी मंगल कामना के साथ इस पाठ का आयोजन किया गया है।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर औरास थाने के समस्त पुलिस बल के साथ-साथ क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति और श्रद्धालु उपस्थित रहे। पाठ के समापन के बाद आरती हुई और उपस्थित लोगों में प्रसाद वितरण किया गया।