diwali horizontal

आल इंडिया शिया हुसैनी फंड द्वारा सबील का आयोजन। गरीब परिवारों को राशन वितरण।

0 105

 

 

लखनऊ : पुराने लखनऊ में मुहर्रम के अवसर पर एक तरफ़ जहां सबीलों पर पानी, शरबत, तबर्रुक की तक्सीम करी जा रही थी तो वहीं दूसरी तरफ़ ऑल इंडिया शिया हुसैनी फंड ने ज़रूरतमंद परिवारों को राशन की तक्सीम करी।
ऑल इंडिया श्याम हुसैनी फंड पिछले कई सालों से जनता की निरंतर सेवा कर रहा है। कोरोना काल में भी ऑल इंडिया हुसैनी फंड नें गरीब जरूरतमंद लोगों की सहायता की थी।
इस वर्ष भी मुहर्रम के अवसर पर सबील में पानी शरबत के साथ गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए राशन सामग्री वितरित की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.