diwali horizontal

कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत लाभार्थी करायें अपना आनलाईन आवेदन, योजना से हो लाभान्वित-जिलाधिकारी

0 64

सोनभद्र: -जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिकाओं को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने तथा उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना संचालित है, इसके अन्तर्गत बालिकाओं को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता छह चरणों में प्रदान की जाती है,

आर्थिक सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती है, उन्होेंने बताया कि प्रथम श्रेणी में बालिकाओं के जन्म होने पर 2 हजार, द्वितीय श्रेणी में एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण पर 1 हजार रूपये, तृतीय श्रेणी में कक्षा-1 में प्रवेश पर 2 हजार रूपये, चतुर्थ श्रेणी में कक्षा-6 में प्रवेश पर 2 हजार रूपये, पंचम श्रेणी में कक्षा-9 में प्रवेश पर 3 हजार रूपये तथा षष्टम श्रेणी में 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक/2वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश पर 5 हजार रूपये देने का प्राविधान किया गया है,

इस योजना की पात्रता के लिए जनपद का स्थायी निवास प्रमाण पत्र, परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख रूपये होने व अधिकतम दो ही बच्चियों के रहने पर इस योजना का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है- बालिका स्वयं (यदि वयस्क हो), माता/पिता या अभिभावक आवेदक हो सकते हैं, आॅनलाइन आवेदन-काॅमन सर्विस केन्द्रों/साइबर कैफे/स्वयं के स्मार्टफोन या कम्प्यूटर आदि से https://mksy.up.gov.in पर लाॅगिन करके आवेदन करें अथवा जिला प्रोबेशन अधिकारी, सोनभद्र के कार्यालय से सम्पर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त करते हुए योजना का लाभ उठा सकते हैं।

उन्होेंने कहा कि जनपद में कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत जनपद में लगभग 25 हजार लाभार्थियों ने पंजीकरण कराया है, कुछ लाभार्थियों के बैंक खाता नम्बर का डिटेल सहीं ढंग से फीड न होने के कारण खाते में धनराशि हस्तान्तरित नहीं हो पा रही है, कन्या सुमंगला योजना के जिन लाभार्थियों के खाते में धनराशि हस्तान्तरित नहीं हो पा रही है, वह जिला प्रोबेेशन कार्यालय में बैंक पासबुक की फोटोकापी जमा कर बैंक खाते का रजिस्ट्रेशन करा लें, जिससे कि लाभार्थी के खाते में धनराशि हस्तान्तरित की जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.