
देवरिया, मईल पुलिस द्वारा 2 अदद चार पहिया वाहनों से कुल 85 पेटी अवैध देशी शराब के साथ 4 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्ता
देवरिया: पुलिस अधीक्षक जनपद विक्रान्त वीर द्वारा अवैध कच्ची शराब/देशी शराब/अंग्रेजी शराब निष्कर्षण व परिवहन तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी बरहज और प्रभारी निरीक्षक द्वारा

आज चलाये जा रहे अभियान मार्निंग वाकर चेकिंग के दौरान पिण्डी मोड़ भागलपुर थाना मईल के पास से मुखबीर की सूचना पर एक पिकअप वाहन फर्जी नंबर प्लेट लगी में से 60 अदद प्लास्टिक के खाली कैरेट के नीचे छीपाकर कर रखी गयी कुल 63 पेटी देशी शराब के साथ अभियुक्त अभिषेक मिश्रा पुत्र स्व० विकास मिश्रा रोहुवार विशुनपुर थाना सुरौली जनपद देवरिया ,
दीपक यादव पुत्र जनार्दन यादव मुरासो थाना मईल जनपद देवरिया एवं उसी के साथ बोलेरो वाहन फर्जी नंबर प्लेट लगी में रखी गयी 22 पेटी देशी शराब के साथ अभियुक्त
शिव कुमार यादव पुत्र स्व0 रामध्वज यादव निवासी डुमरी हतवा, थाना लार जनपद देवरिया
अभिषेक तिवारी पुत्र रमेश तिवारी निवासी बढ़या फुलवरिया थाना भलुअनी जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।