diwali horizontal

दरगाह आलिया नजफे हिन्द जोगीपुरा की सालाना मजलिस/मखसूसी की तारिखों का ऐलान?जानिए

0 120

दरगाह आलिया नजफे हिन्द जोगीपुरा की सालाना मजलिस/मखसूसी की तारिखों का ऐलान?जानिए

 

यू पी Live: दरगाह आलिया नजफे हिन्द जोगीपुरा की चार रोज़ा सालाना मजलिस 22, मई से शुरू होंगी। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश चैयरमैन अली ज़ैदी ने मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नक़वी साहब क़िबला की कयाएदत और अपनी अध्यक्षता में 22,23,24,25 मई 2025 सालाना मजलिसों की तारिखो की एलान किया।

डा. मौलाना मिर्ज़ा शफीक हुसैन शफ़क साहब क़िबला कोर्डिनेटर की निगरानी में दरगाह परिसर में सालाना मजलिसों की तैयारी के संबंध में जनाब अली ज़ैदी चैयरमैन ने व्यवस्थाओं पर चर्चा की,मेनेजमेंट ने विचार विमर्श किया और मेनेजमेंट को होने वाली सालाना मजालिस/मखसूसी के दौरानअली ज़ैदी चैयरमैन साहब ने मजलिस पढ़ने वाले उलेमा हज़रात व ज़ाकिरीन हज़रात और जा़यरीन के ठहरने और उन्हें ज़ियारत के दौरान जरूरी संबंधित व्यवस्थाओं की समय रहते जिला प्रशासन स्तर पर तैयारी करने के दिशा निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.