
लखनऊ मंडल में चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान, 78 यात्री पकड़े गए, ₹27,750 का जुर्माना वसूला
लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल द्वारा यात्रियों की टिकटिंग व्यवस्था में अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से एक विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। मण्डल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व और सहायक वाणिज्य प्रबंधक ओमकार नाथ वर्मा के निर्देशन में यह अभियान गोमतीनगर-गोण्डा जंक्शन रेलखंड पर संचालित हुआ।
इस अभियान के दौरान गाड़ी संख्या 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर इंटरसिटी, 12587 अमरनाथ एक्सप्रेस तथा 12521 राप्तीसागर एक्सप्रेस में सघन जाँच की गई। चेकिंग के दौरान कुल 73 बिना टिकट अथवा अनियमित यात्री पकड़े गए, जबकि 5 यात्रियों को ट्रेन में गंदगी फैलाने के आरोप में पकड़ा गया।इन सभी मामलों में कुल ₹27,750 का जुर्माना वसूला गया। साथ ही यात्रियों को जागरूक किया गया कि वे नियमित टिकट लेकर ही यात्रा करें और स्वच्छता बनाए रखें। इस अभियान को सफल बनाने में चेकिंग स्टाफ और रेल कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।पूर्वोत्तर रेलवे ने यह स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह के नियमित चेकिंग अभियान जारी रहेंगे ताकि यात्रियों में अनुशासन और स्वच्छता की भावना को प्रोत्साहित किया जा सके।
