diwali horizontal

बड़े मंगल पर नगर निगम की विशेष तैयारी: 348 भंडारे हुए पंजीकृत, महापौर व नगर आयुक्त के निर्देश पर मंदिरों का निरीक्षण

0 56

बड़े मंगल पर नगर निगम की विशेष तैयारी: 348 भंडारे हुए पंजीकृत, महापौर व नगर आयुक्त के निर्देश पर मंदिरों का निरीक्षण

लखनऊ:  में बड़े मंगल के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ और सैकड़ों भंडारों के आयोजन को देखते हुए नगर निगम ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.के. श्रीवास्तव ने सोमवार को शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जोन-3 के ज़ोनल अधिकारी अमरजीत सिंह, ज़ोनल सेनेटरी अधिकारी जितेंद्र गांधी, सेनेटरी व फूड इंस्पेक्टर संचिता मिश्रा व प्रमोद गौतम और कंट्रोल रूम टीम लीडर सुबोध मौजूद रहे।डॉ. श्रीवास्तव ने गुलाचीन मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर और छोटे हनुमान मंदिर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। कुछ स्थानों पर नालियों में सिल्ट और कूड़ा जमा मिला, जिस पर उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सफाई कार्य अविलंब पूरा कराया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जिन स्थानों पर भंडारे लगने हैं, वहां आयोजन से पहले और बाद में सफाई, कूड़ा निस्तारण और डस्टबिन की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए।नगर निगम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक शहर के आठों जोनों में कुल 348 भंडारों का पंजीकरण कॉल सेंटर और ‘लखनऊ वन’ ऐप के माध्यम से हो चुका है। अनुमान है कि बड़े मंगल के दिन शहर के कोने-कोने में भंडारे लगेंगे और भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन व प्रसाद ग्रहण करेंगे।नगर निगम ने ज़ोनवार भंडारों की संख्या भी साझा की है। जोन-1 में 44, जोन-2 में 19, जोन-3 में 58, जोन-4 में 63, जोन-5 में 14, जोन-6 में 26, जोन-7 में सबसे अधिक 73 और जोन-8 में 51 भंडारे अब तक पंजीकृत किए जा चुके हैं। निगम की टीम हर जोन में तैनात रहेगी ताकि सफाई, कूड़ा उठान और पेयजल की व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जा सके।नगर आयुक्त गौरव कुमार ने श्रद्धालुओं और आयोजकों से अपील की है कि वे अपने भंडारे की जानकारी आयोजन से कम से कम 24 घंटे पूर्व कंट्रोल रूम नंबर 1533 पर कॉल कर या ‘लखनऊ वन ऐप’ के माध्यम से दें, जिससे नगर निगम की टीम समय पर सफाई व्यवस्था कर सके।इसके अतिरिक्त, जोन 1, 3, 4, 6 और 7 में ‘लखनऊ स्वच्छता अभियान (LSA)’ की टीम कार्यरत रहेगी। इन क्षेत्रों के आयोजक टोल फ्री नंबर 180012349999 पर भंडारे की सूचना दे सकते हैं। वहीं, जोन 2, 5 और 8 की सफाई व्यवस्था ‘लायन इनवायरो’ द्वारा संभाली जाएगी, और वहां के आयोजक टोल फ्री नंबर 18002026172 पर संपर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं।नगर निगम का लक्ष्य है कि बड़े मंगल पर श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के पूजा-अर्चना व प्रसाद वितरण कर सकें, और साथ ही शहर की स्वच्छता और व्यवस्था भी बनी रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.