diwali horizontal

लखनऊ के आलमबाग में झपटमारी का खुलासा, 19 वर्षीय आरोपी पीयूष वर्मा गिरफ्तार

0 195

लखनऊ के आलमबाग में झपटमारी का खुलासा, 19 वर्षीय आरोपी पीयूष वर्मा गिरफ्तार

लखनऊ: आलमबाग थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई झपटमारी की गंभीर घटना का पुलिस ने बेहतरीन जांच के बाद खुलासा कर आरोपी को चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में बस कंडक्टर का बैग झपटकर फरार हुए आरोपी पीयूष वर्मा को फतेहअली चौराहे के पास से चोरी किए गए माल सहित पकड़ लिया गया है।घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित चमन कुमार ने बताया कि वे आजमगढ़ डिपो में सहपरिचालक पद पर तैनात हैं। दिनांक 23 मई की देर रात लगभग 00:33 बजे जब वे आलमबाग बस टर्मिनल के बाहर मेट्रो स्टेशन के नीचे सवारी का इंतजार कर रहे थे, तभी कुछ व्यक्ति उनके पास मौजूद थे। अचानक उनमें से एक व्यक्ति ने उनका बैग झपट लिया और एक स्कूटी पर सवार होकर तेजी से फरार हो गया। इस दौरान एक और व्यक्ति भी उनके साथ पैदल भाग गया।पीड़ित के बैग में विभागीय सामान, टिकट, ईटीआईएम मशीन, नकदी राशि, परिचय पत्र, आधार कार्ड, दो एटीएम कार्ड और वोटर आईडी कार्ड सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद थे। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने में दर्ज कराई थी।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच-पड़ताल की और आरोपी पीयूष वर्मा को उसके साथी गौरव और शुभम के साथ मिलकर इस झपटमारी की वारदात को अंजाम देने का आरोपी पाया। पुलिस ने पीयूष को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से नगद 3200 रुपये और कई पहचान-पत्र भी बरामद हुए हैं।आलमबाग थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम में सहायक निरीक्षक संदीप कुमार, सुभाषचन्द्र यादव, पंकज कुमार, हेड कांस्टेबल रईस खान और कांस्टेबल अविनाश कुमार शामिल थे। पुलिस ने बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी की बात भी कही है।यह गिरफ्तारी पुलिस की चौकसी और शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पुलिस लगातार अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.