diwali horizontal

IPS अधिकारी से अभद्रता करना ट्रैफिक दरोगा का भारी पड़ा।

0 163

IPS अधिकारी से अभद्रता करना ट्रैफिक दरोगा का भारी पड़ा।

Lucknow News:ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ओर से अभद्रता किए जाने का एक नया मामला एक बार फिर सामने आया। इस बार ट्रैफिक दारोगा ने किसी आम आदमी से नहीं बल्कि एक IPS अधिकारी से ही अभद्रता कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अभद्रता करने वाले ट्रैफिक इंस्पेक्टर आसिफ अख्तर को सस्पेंड कर दिया गया है।

IPS की गाड़ी पर मारा था हाथ, समझाने पर अफसर से की थी बहस

मिली जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार को AKTU में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। कार्यक्रम के दौरान बिठौली चौराहे के पास ट्रैफिक इंस्पेक्टर आसिफ अख्तर की यातायात में ड्यूटी लगाई गई थी। बताया जाता है कि इस दौरान आईपीएस अधिकारी की गाड़ी वहां पर पहुंची। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने आईपीएस की गाड़ी पर जोरदार हाथ मार दिया, इससे नाराज होकर जब आईपीएस ने उसे समझाने का प्रयास किया तो ट्रैफिक इंस्पेक्टर आसिफ अख्तर ने आईपीएस अधिकारी के साथ मौके पर बहस शुरू कर दी। इसी बहस और कहा सुनी के बाद आईपीएस ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर की शिकायत विभागीय अधिकारियों को की। इसके बाद विभाग ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर आसिफ अख्तर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया, अब मामले में जांच बैठाई गई है।

 

पूर्व में भी लग चुके हैं गंभीर अभद्रता के कई आरोप

 

ट्रैफिक दारोगा आसिफ अख्तर पर पूर्व में भी ड्यूटी के दौरान आम लोगों के साथ अभद्रता करने से जुड़े कई आरोप लग चुके हैं। बताया जाता है कि ट्रैफिक दारोगा आसिफ अख्तर अक्सर सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों, पैदल चलने वाले नागरिकों या फिर मीडिया कर्मियों से भिड़कर रौब जमाया करते थे। बताया जाता है कि साल 2024 में आशियाना में तैनाती के दौरान आसिफ अख्तर ने बाइक सवार सरोजनीनगर निवासी संदीप शुक्ला से अभद्रता की थी। विरोध करने पर पुलिस बूथ तक घसीट कर ले गए और फोन तोड़ दिया। मामले में ट्रैफिक के पुलिस अधिकारी हृदेश कुमार ने आसिफ अख्तर को लाइन हाजिर कर दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.