diwali horizontal

लखनऊ में नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान तेज, कई क्षेत्रों में हटाए गए अवैध कब्जे

0 59

लखनऊ में नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान तेज, कई क्षेत्रों में हटाए गए अवैध कब्जे

लखनऊ: महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश पर नगर आयुक्त के आदेशानुसार नगर निगम लखनऊ द्वारा शहर के विभिन्न जोनों में सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया। इस दौरान जोनल अधिकारियों ने पुलिस बल और नगर निगम की प्रवर्तन टीम के सहयोग से अवैध कब्जों को हटाया और अतिक्रमणकर्ताओं को सख्त चेतावनी दी।जोन-3 के अंतर्गत हजारी लाल माध्यमिक विद्यालय से एसबीआई कॉलोनी के पीछे तक नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व जोनल अधिकारी अमरजीत यादव ने किया। उनके साथ अवर अभियंता विनोद पाठक, प्रवर्तन दल 296 और अलीगंज थाने की पुलिस टीम मौजूद रही। कार्रवाई में 20 झुग्गियों और 15 पक्के टीनशेड निर्माणों को ध्वस्त किया गया।वहीं, जोन-5 में जोनल अधिकारी नन्दकिशोर के नेतृत्व में कर अधीक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक अनुज कुमार और राजू कुमार के साथ प्रवर्तन दल व पुलिस बल की सहायता से नादरगंज और अमौसी औद्योगिक क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान ठेले, गुमटी, काउंटर आदि अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। इसके अतिरिक्त नादरगंज-कानपुर मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से लगी आम की मंडी भी समाप्त कराई गई। कुल मिलाकर 10 ठेले, 5 काउंटर और 2 गुमटियां हटाई गईं। चन्दर नगर मार्केट क्षेत्र का भी दोबारा निरीक्षण कर अतिक्रमण हटवाया गया।जोन-6 के दौलतगंज वार्ड में स्थानीय शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई। जोनल अधिकारी मनोज यादव के नेतृत्व में मेहताब बाग बिजली घर से बुलाकी अड्डा चौराहा होते हुए एलडीए कॉलोनी तक अतिक्रमण हटाया गया। इस अभियान में 20 ठेले, 6 गुमटी और 15 अस्थायी दुकानों को हटाया गया। अतिक्रमणकारियों को भविष्य में दोबारा कब्जा न करने की सख्त चेतावनी दी गई, साथ ही स्थानीय थानाध्यक्ष को पत्र भेजकर निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया।नगर निगम लखनऊ ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम मार्ग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जारी है और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई नियमित रूप से की जाती रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.