diwali horizontal

छात्रवृत्ति घोटाले में इनामी आरोपी दिनेश सिंह यादव गिरफ्तार, आर्थिक अपराध शाखा और वजीरगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

0 95

छात्रवृत्ति घोटाले में इनामी आरोपी दिनेश सिंह यादव गिरफ्तार, आर्थिक अपराध शाखा और वजीरगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आयुष विभाग से जुड़ी छात्रवृत्ति योजना में कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से सरकारी धन का गबन करने वाले वांछित आरोपी को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया है। आर्थिक अपराध शाखा लखनऊ और थाना वजीरगंज की संयुक्त टीम ने 5 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त दिनेश सिंह यादव को मंगलवार शाम प्लासियो मॉल गुमटी के पास से गिरफ्तार किया।इस हाई-प्रोफाइल मामले की शुरुआत 30 जुलाई 2022 को हुई थी, जब तत्कालीन कार्यवाहक रजिस्ट्रार उत्तर प्रदेश होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड एवं संयुक्त सचिव, आयुष विभाग, शैलेन्द्र कुमार ने वजीरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें आरोप था कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर छात्रवृत्ति की धनराशि का गबन किया। इस संबंध में थाना वजीरगंज में आईपीसी की धारा 409, 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।मामले में जांच के दौरान पुख्ता साक्ष्य सामने आने के बाद दिनेश सिंह यादव निवासी ग्राम कुड़िला, थाना भुडकुड़ा, जनपद गाजीपुर (उम्र लगभग 40 वर्ष) को अभियुक्त नामजद किया गया और उस पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। लंबे समय से फरार चल रहे इस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आर्थिक अपराध शाखा व वजीरगंज पुलिस की टीम लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी।मंगलवार शाम पुलिस को विशेष सूचना मिली कि दिनेश सिंह यादव प्लासियो मॉल के पास मौजूद है। घेराबंदी कर उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को मामले की जानकारी देते हुए हिरासत में लिया गया और उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।इस गिरफ्तारी को प्रशासन एक बड़ी सफलता मान रहा है, क्योंकि यह मामला छात्रवृत्ति जैसे संवेदनशील क्षेत्र में की गई वित्तीय अनियमितता से जुड़ा है। पुलिस अब आगे की जांच में यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन लोग शामिल थे और कितनी राशि का गबन किया गया है।गिरफ्तारी में थाना वजीरगंज के प्रभारी निरीक्षक सतीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व आर्थिक अपराध शाखा के निरीक्षक मोहम्मद जैनुद्दीन अंसारी समेत कुल आठ अधिकारियों व सिपाहियों की टीम शामिल रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.