diwali horizontal

लखनऊ : 50 कोरोना पॉजिटिव मरीज गायब, स्वास्थ्य महकमा जांच में जुटा

0 216

लखनऊ : शहर में सरकारी व निजी पैथॉलाजी में जांच में कोरोना पॉजिटिव आये 50 मरीज गायब हैं। जबकि जांच के समय आधार कार्ड लेने बावजूद इन मरीजों को स्वास्थ्य विभाग नही खोज पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इन 50 मरीजों की पड़ताल के लिए सभी लैब की मदद ली है। लैब को इन मरीजों का ब्यौरा भेजा है

कोरोना की जांच कराने वाले यह फार्म में गलत मोबाइल नंबर और पता डलवाकर गायब हो गए हैं। एक अफसर की मानें तो रोजाना करीब पांच मामले ऐसे आ रहे हैं। इन मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव है लेकिन जब इन मरीजों के नंबर पर फोन करने पर यह नंबर फर्जी निकल रहे हैं। पुलिस की मदद ली गई लेकिन उस पते पर इस नाम के लोग नही मिल रहे हैं। एक हफ्ते में 50 मरीज संक्रमित मिले हैं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव हैं

डिप्टी सीएमओ डॉ. केडी मिश्रा ने बताया कि लैब और पुलिस की मदद से इन मरीजों की तलाश करायी जा रही है। अब तक करीब ढाई हजार पॉजिटिव मरीज जांच के बाद से गायब हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.