diwali horizontal

ईरान इसराइल के युद्ध के उपरांत ईरान में भारी गिरफ्तारियों, फांसी ,सजा ए मौत का दौर चालू।

0 271

ईरान इसराइल के युद्ध के उपरांत ईरान में भारी गिरफ्तारियों, फांसी ,सजा ए मौत का दौर चालू।

Tehran Correspondent: Nazar Mehdi

इसराइल के साथ हाल के संघर्ष के बाद ईरान में गिरफ़्तारियों और मौत की सज़ा देने का सिलसिला शुरू हो गया है.

ईरानी अधिकारियों ने इसराइली खुफ़िया एजेंसियों से जुड़े होने के शक में कई लोगों को गिरफ़्तारी की है और कइयों को फांसी चढ़ा दिया है

ईरानी अधिकारियों का कहना है कि इसराइल के एजेंटों ने ईरानी खुफ़िया सेवाओं में अभूतपूर्व ढंग से घुसपैठ कर ली है.

इन अधिकारियों को इस बात का शक है कि ईरान के हाईप्रोफ़ाइल नेताओं की जिस तरह से हत्या हुई है, उसमें इसराइली सेना को दी ख़ुफिया एजेंटों से मिली जानकारियों का हाथ रहा होगा.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.