
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जॉगिंग ट्रैक के किनारे लगेगी लाइटें।
Lucknow News:केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जॉगिंग के लिए बनाये गए सिंथेटिक ट्रैक के किनारे जल्द ही लाइट भी लगेगी। इसके लिये स्थलीय निरीक्षण भी किया जा चुका है। तकरीबन छह महीने पहले इस ट्रैक को तैयार किया गया था। तकरीबन 800 मीटर के इस सिंथेटिक ट्रैक के किनारे लाइट लगाने के निर्देश जिलाधिकारी विशाख जी ने दिये हैं। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा के अनुसार जॉगिंग ट्रैक् के किनारे लाइट लगाई जायेंगी। इसकी व्यवस्था की जा रही है।