diwali horizontal

लखनऊ: जानलेवा हमले के चार आरोपी गिरफ्तार, वजीरगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई

0 93

लखनऊ: जानलेवा हमले के चार आरोपी गिरफ्तार, वजीरगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के थाना वजीरगंज क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले चार हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी घटना के करीब एक सप्ताह बाद की गई जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कैसरबाग बस अड्डे के पास छिपे हुए हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करते हुए चारों को धर दबोचा और उनके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 जून 2025 को करन सोनकर पुत्र सिपाईलाल सोनकर, निवासी 175/91 पीर जलील, दक्षिण अमीनाबाद पार्क, थाना वजीरगंज, ने थाने में तहरीर दी थी कि कुछ लोगों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला किया है। करन सोनकर ने बताया कि पूर्व परिचित युवकों ने उस पर योजनाबद्ध तरीके से हमला किया, जिससे उसकी जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया था। इस घटना को लेकर थाना वजीरगंज में मु0अ0सं0 165/2025, धारा 109/115(2)/3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज की और मुखबिरों को सक्रिय किया। 3 जुलाई को वजीरगंज पुलिस को सूचना मिली कि वांछित आरोपी कैसरबाग बस अड्डे के गेट नंबर 3 के पास बने कूड़ाघर के पास देखे गए हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वहां दबिश दी और चारों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वीर सोनकर उर्फ वंश सोनकर (21 वर्ष), साईल सोनकर उर्फ अंश उर्फ साहिल सोनकर (21 वर्ष), गन्नू सोनकर उर्फ लकी सोनकर (20 वर्ष), और राहुल सोनकर उर्फ मर्कट (19 वर्ष) के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी पीर जलील, खटिकाना, गोलागंज, थाना वजीरगंज क्षेत्र के निवासी हैं और पहले से आपराधिक प्रवृत्ति के रहे हैं।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी आरोपी घटना के बाद लगातार भाग रहे थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए स्थान बदलते रहे। हालांकि पुलिस की सतर्कता और सूचना तंत्र की सक्रियता के कारण सभी को सुरक्षित रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल लक्ष्मीनिवास तिवारी, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार और कांस्टेबल दिलीप कुमार शामिल थे।वजीरगंज पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल क्षेत्र में आपराधिक तत्वों पर दबाव बढ़ा है, बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना भी सुदृढ़ हुई है। मामले की विवेचना जारी है और जल्द ही न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.