diwali horizontal

लखनऊ यूनिवर्सिटी रोड पर बाइकर्स गैंग की स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, पुलिस ने 10 युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर की बड़ी कार्रवाई

0 87

लखनऊ यूनिवर्सिटी रोड पर बाइकर्स गैंग की स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, पुलिस ने 10 युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर की बड़ी कार्रवाई

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बाइकर्स गैंग की सड़क पर लापरवाही और स्टंटबाजी का सनसनीखेज वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नरेट की महानगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दस युवकों की पहचान की है और उनके खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर 14 जुलाई को वायरल हुआ था, जिसमें कुछ बाइक सवार युवकों को यूनिवर्सिटी रोड पर रात में तेज रफ्तार से बाइक चलाते और खतरनाक स्टंट करते देखा गया।वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की। छानबीन के दौरान पाया गया कि यह घटना 13 और 14 जुलाई की दरम्यानी रात करीब 12:20 बजे यूनिवर्सिटी रोड की है, जो थाना महानगर क्षेत्र में आती है। इस दौरान कई बाइक सवार युवकों ने सार्वजनिक सड़क पर न सिर्फ तेज गति से बाइक चलाई, बल्कि जानलेवा स्टंट भी किए, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बन गई थी।आईटीएमएस के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने वीडियो फुटेज खंगालने के बाद घटना में शामिल तीन बाइकों के नंबर ट्रेस किए — UP32PS9394, UP32KL7163 और UP32PS8430। इन्हीं नंबरों के आधार पर बाइकर्स की पहचान का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे-धीरे पुलिस ने दस युवकों को चिन्हित कर लिया।पुलिस के अनुसार, ये सभी युवक लखनऊ के मड़ियाव और फैजुल्लागंज क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि कुछ की पहचान सीतापुर जनपद के निवासियों के रूप में हुई है। नामजद युवकों में अमन मौर्या, पुनीत राठौर, अनिकेत, आकाश वर्मा, विमल त्रिवेदी, शनी कश्यप, कुनला गौड़, शुभम सिंह, आयुष कश्यप और कृष्णा कुमार शामिल हैं। इन सभी युवकों के खिलाफ थाना महानगर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाने से जनसुरक्षा को खतरा) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही सभी को धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत चालान भी किया गया है।पुलिस ने बताया कि यह गैंग देर रात एकत्र होकर सड़कों पर बेतरतीब तरीके से बाइकों को दौड़ाता है, और सोशल मीडिया पर स्टंट वीडियो वायरल कर वाहवाही बटोरने की कोशिश करता है। लेकिन ऐसे करतब कानूनन अपराध हैं और यह आम जनमानस की जान-माल को खतरे में डालते हैं।इस पूरे मामले में थाना महानगर के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक अरुण प्रताप सरोज, उत्कर्ष त्रिपाठी, शिवम दीक्षित, प्रवीण कुमार, लाल बहादुर और गौरव कुमार की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए प्रभावी कार्रवाई की।लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक मार्गों पर स्टंटबाजी, तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ सतर्कता से नजर रखे हुए है और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि वे इस तरह की किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखें या अनुभव करें तो तत्काल स्थानीय थाने या हेल्पलाइन पर सूचना दें, ताकि समय रहते उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके और शहर की शांति एवं सुरक्षा बनी रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.