
“मुहर्रम का हर जुलूस उत्पात, आगजनी और तोड़फोड़ का कारण बनता था..” मुख्यमंत्री के बड़बोले बोल।
Uttar Pradesh Live:ये बयान है योगी आदित्यनाथ जी का.. क्या ये बयान एक मुख्यमंत्री को शोभा देता है?मुख्यमंत्री जी, जब आप पैदा भी नहीं हुए थे, तब से इस देश में मुहर्रम के ताज़िये हिंदुओं के कंधों पर उठने और कांवड़ियों को मुस्लिम मोहल्लों में पानी पिलाए जाने की प्रथा चलती चली आ रही है।लेकिन आज आप मंच से ज़हर उगल रहे हैं, ताकि दंगे हों, वोट बटोरे जाएं।
अपनी नहीं तो कम से कम अपने पद की तो गरिमा रखिए!, देश को तोड़ने की राजनीति बंद कीजिए!