
ड्रिल मशीन चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, साथी की तलाश जारी
लखनऊ: थाना सैरपुर पुलिस ने मशीन चोरी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त ओमपति तिवारी उर्फ ओम तिवारी जनपद गोंडा का निवासी है, जो वर्तमान में लखनऊ के इन्दिरानगर क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई एक ड्रिल मशीन बरामद की है। मामले में उसका एक साथी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 मई 2025 को वादी द्वारा रैथा रोड कॉम्पलेक्स स्थित अपने स्थल से दो मजदूरों को एल्यूमिनियम ग्लास का कार्य कराने के लिए बुलाया गया था। कार्य पूर्ण होने के बाद मजदूरों ने मौका पाकर दो टूल मशीनें, पाइप मशीन, हेमर मशीन, ड्रिल मशीन समेत कई उपकरण चुरा लिए और फरार हो गए। इस संबंध में वादी ने 29 मई को सैरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर मु.अ.सं. 60/2025 अंतर्गत धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।प्रकरण की विवेचना कर रहे उप निरीक्षक अनुज कुमार गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी किसान पथ की ओर जा रहा है। इसके आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी ओमपति तिवारी को रैथा अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात को स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने साथी अभिषेक अवस्थी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। अभिषेक की तलाश अब भी जारी है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक अनुज कुमार गुप्ता एवं आरक्षी अरविन्द कुमार वर्मा शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।