School 1 horizontal

इस साल लखनऊ में सामान्य से कम बारिश।

Plant 1 horizontal
0 75

इस साल लखनऊ में सामान्य से कम बारिश।

Lucknow weather Update:

मानसून की गतिविधियां लखनऊ और पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में कम रहीं। नतीजतन लखनऊ में सामान्य से 26 फीसदी कम वर्षा अब तक दर्ज की गई है। मौसम मुख्यालय ने अगस्त के लिए पूर्वानुमान जारी किया है।

इसके अनुसार इस माह लखनऊ और आसपास के जिलों में जहां बारिश कम हुई है, वहां सामान्य से ज्यादा होगी। इसके बावजूद पूर्वी यूपी में बारिश का सिलसिला सामान्य रहने का पूर्वानुमान है। इनमें देवरिया, बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर आदि जिले शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के पूर्वार्द्ध में जून-जुलाई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 21 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। पश्चिम के जिलों में 385.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।

वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में यह 21 फीसदी कम 304.6 मिमी रही। प्रदेश में कुल औसत वर्षा 356.6 मिमी रही जो छह फीसदी कम, लगभग सामान्य है। मानसून के दौरान अब तक प्रदेश के ललितपुर जनपद में सर्वाधिक 852.8 मिमी (दीर्घावधि औसत से 125 फीसदी अधिक) वर्षा हुई। वहीं, राजधानी लखनऊ में सामान्य 317.3 मिमी के मुकाबले 234.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई। बीते 24 घंटों में हमीरपुर में सबसे ज्यादा 108 मिमी बारिश बीते 24 घंटों के दौरान हमीपरपुर के राठ में 108 मिलीमीटर बारिश हुई। फिरोजाबाद के टुंडला में 80, शामली के मावी में 78.6, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में 75.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। इसी तरह झांसी में 67.4 मिलीमीटर बारिश हुई। आगरा में सुबह 8:30 बजे तक 42 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार वर्षा का सिलसिला अब प्रदेश के दक्षिण पश्चिम के जिलों, बुंदेलखंड में कम होगा या रुक जाएगा। मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर की ओर खिसक जाने से अब अगले दो से तीन दिन तराई और उत्तराखंड से सटे पश्चिमी यूपी के जिलों में वर्षा ज्यादा होगी। शेष जिलों में छिटपुट वर्षा का सिलसिला जारी रह सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.