School 1 horizontal

वाराणसी में सड़क और नाली निर्माण को मिले 906.91 लाख रुपये, त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत शासन ने दी मंजूरी

Plant 1 horizontal
0 59

वाराणसी में सड़क और नाली निर्माण को मिले 906.91 लाख रुपये, त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत शासन ने दी मंजूरी

वाराणसी,लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए वाराणसी जनपद में सड़क निर्माण से संबंधित विविध परियोजनाओं के लिए कुल 906.91 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। यह राशि जनपद वाराणसी के जिलाधिकारी के निवर्तन पर रखी गई है, जिससे स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार कार्यों को शीघ्रता से क्रियान्वित किया जा सके।राज्य सरकार द्वारा जारी शासनादेश की प्रति जनपद को भेज दी गई है, जिसमें स्पष्ट निर्देश हैं कि इस धनराशि का उपयोग केवल उन्हीं निर्माण कार्यों के लिए किया जाएगा, जिनके लिए यह राशि स्वीकृत की गई है। इसमें वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में सीसी रोड, नाली, पटरी और संपर्क मार्गों का निर्माण कार्य सम्मिलित है।सरकार ने इन कार्यों के निष्पादन हेतु ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कार्यदायी संस्था नामित किया है। शासनादेश में यह भी निर्देशित किया गया है कि व्यय किसी भी स्थिति में स्वीकृत 906.91 लाख रुपये की सीमा से अधिक नहीं किया जाएगा और किसी अन्य प्रयोजन में इसका उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।यह निर्णय सरकार की त्वरित आर्थिक विकास नीति के अनुरूप बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है, जिससे वाराणसी के नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधाएं उपलब्ध होंगी और शहरी विकास को गति मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.