
लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन का शताब्दी का शानदार सफर।
चारबाग रेलवे स्टेशन ने पूरे किए 100 साल।
लखनऊ नॉर्दर्न रेलवे का प्रमुखतमं रेलवे स्टेशन है
1 अगस्त 1925 को बनकर तैयार हुआ था ऐतिहासिक भवन
1914 में रखी गई थी नींव, 1923 में हुआ था निर्माण कार्य पूरा
देश के सबसे खूबसूरत और बड़े स्टेशनों में शुमार
ट्रेन की आवाज़ बाहर न आने वाली अनोखी वास्तुकला,
डिज़ाइन तैयार किया था जे.एच. हॉर्निमैन ने,
स्टेशन पर आज भी संजोए गए हैं ऐतिहासिक तथ्य,
चारबाग की सौ साल की यात्रा, भारतीय रेलवे की विरासत में एक स्वर्णिम अध्याय,