
समाजवादी विचारधारा के प्रतीक जनेश्वर मिश्र की जयंती पर अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि, बोले – देश को समाजवाद ही बचाएगा
समाजवादी विचारधारा के प्रतीक जनेश्वर मिश्र की जयंती पर अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि, बोले – देश को समाजवाद ही बचाएगा
लखनऊ: समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्तंभों में शुमार जनेश्वर मिश्र की 93वीं जयंती राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। राजधानी के गोमतीनगर स्थित भव्य जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित मुख्य समारोह में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके योगदान को याद करते हुए प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।अखिलेश यादव ने इस मौके पर कहा कि जनेश्वर मिश्र ने डॉ. राममनोहर लोहिया और नेताजी मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर समाजवाद को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की जो वैचारिक धारा है, वह देश को मजबूती देने का काम करेगी। उन्होंने देश की सीमाओं की मजबूती का जिक्र करते हुए कहा कि वह सिर्फ समाजवादी विचारधारा से ही संभव है।पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा को पहले यह बताना चाहिए कि 2014 में जब उन्होंने सरकार संभाली, तब देश का क्षेत्रफल कितना था और अब कितना है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब तक भाजपा इस सवाल का जवाब नहीं देती, तब तक उन्हें तिरंगा लेकर घूमने का कोई हक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी सरकार ने ही जनेश्वर मिश्र पार्क में देश का सबसे ऊंचा और सबसे बड़ा तिरंगा फहराया था, लेकिन अब यहां पुलिस बैंड की परेड बंद कर दी गई है, जो तिरंगे के सम्मान से समझौता है।जयंती समारोह में जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किए गए। इस अवसर पर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, आमजन, महिला संगठन, छात्र नेता, शिक्षक, अधिवक्ता और विभिन्न समाजवादी संगठनों से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जनेश्वर मिश्र के योगदान को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।समारोह में जनेश्वर मिश्र के परिवार से मीना तिवारी, विश्वभूषण, चंद्रशेखर तिवारी, तारकेश्वर मिश्र मौजूद रहे। साथ ही, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी जैसे राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, सांसद सनातन पांडेय, पूर्व नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी, विधायक रविदास मेहरोत्रा, पूर्व सांसद अरविंद कुमार सिंह समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त महिला सभा, यूथ ब्रिगेड, छात्र सभा, अल्पसंख्यक सभा, शिक्षक सभा, अधिवक्ता सभा सहित विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने आयोजन को जनआंदोलन का स्वरूप दिया। उपस्थित लोगों में नेहा यादव, मीरा वर्धन, विनीत कुशवाहा, अनीस राजा, यासीन, कालिंदी भारद्वाज, डॉ. हरिश्चंद्र यादव, मोहम्मद इशहाक सिद्दीकी, अमरेन्द्र निषाद, सलमा, सुहागवती, अकरम बबलू, सोनू सिंह, धर्मपाल यादव, दिलीप पासवान, प्रो. के.के. सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।समाजवादी पार्टी ने इस आयोजन को समाजवादी विचारों की पुनःस्थापना और जनता को जनेश्वर मिश्र के विचारों से जोड़ने का संकल्प दिवस बताया।
