
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रक्षाबंधन पर दी शुभकामनाएं, नारी सम्मान और एकता का लिया संकल्प
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं विधान परिषद में नेता सदन, केशव प्रसाद मौर्य ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर देश और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भाई-बहन के असीम प्रेम, अटूट विश्वास और समर्पण का प्रतीक यह पर्व सभी के जीवन में प्रेम, सद्भाव, समृद्धि और सौहार्द बढ़ाए।अपने संदेश में श्री मौर्य ने रक्षाबंधन को भारतीय संस्कृति की अद्भुत परंपरा का उत्सव बताया, जो स्नेह, विश्वास और सुरक्षा के अटूट बंधन को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व न केवल भाई-बहन के रिश्ते की गरिमा को बढ़ाता है, बल्कि परिवार और समाज में आपसी स्नेह व सम्मान को भी सुदृढ़ करता है।उन्होंने सभी से आह्वान किया कि इस अवसर पर नारी सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध रहने का संकल्प लें। साथ ही समाज में समरसता, एकता और भाईचारे को मजबूत करते हुए देश को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य को दोहराने की प्रेरणा दी।