
लखनऊ मेट्रो फेज-1बी परियोजना को मिली केंद्रीय Cabinet की मंजूरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जताया आभार

लखनऊ मेट्रो फेज-1बी परियोजना को मिली केंद्रीय Cabinet की मंजूरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जताया आभार
लखनऊ: 12 अगस्त 2025। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा रु 5,801 करोड़ की लागत से लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के फेज-1बी को स्वीकृति मिलने पर प्रधानमंत्री और केंद्रीय कैबिनेट का धन्यवाद अर्पित किया है। उन्होंने लखनऊ वासियों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह मंजूरी उत्तर प्रदेश में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम है। फेज-1बी की कुल लंबाई 11.165 किलोमीटर है, जिसमें सात भूमिगत और पांच एलिवेटेड स्टेशन शामिल हैं, जो राजधानी के प्रमुख आर्थिक, सामाजिक और व्यावसायिक केंद्रों को जोड़ेंगे।इस परियोजना के पूरा होने से न केवल शहर के यातायात की व्यवस्था और सुगमता बढ़ेगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इसके साथ ही पर्यटन और निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे लखनऊ के विकास में तेजी आएगी।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ मेट्रो परियोजना शहर की तेजी से बढ़ती जनसंख्या और परिवहन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। यह परियोजना राजधानी को विश्वस्तरीय शहर बनाने में सहायक सिद्ध होगी और प्रदेश के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाएगी।इस स्वीकृति से लखनऊवासियों की उम्मीदें और भी प्रबल हुई हैं कि बेहतर और आधुनिक यातायात सुविधा उनके जीवन को और भी सरल और आरामदायक बनाएगी।