School 1 horizontal

जया बच्चन ने सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे शख्स को लगाई कसके डांट।

Plant 1 horizontal
0 49

जया बच्चन ने सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे शख्स को लगाई कसके डांट।

बॉलीवुडनामा:

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर अपने सख्त रवैये को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं जया बच्चन उस वक्त नाराज़ हो गईं जब एक व्यक्ति उनकी अनुमति के बिना उनके बेहद करीब आकर सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच एक युवक फोन लेकर उनके पास आता है और बिना पूछे तस्वीर लेने की कोशिश करता है। इस पर जया बच्चन तुरंत प्रतिक्रिया देती हैं – उन्होंने पहले युवक को पीछे हटने को कहा, लेकिन जब वह नहीं रुका तो उन्होंने उसे हल्का धक्का दिया और डांटते हुए कहा कि ऐसी हरकतें उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं हैं।

 

घटना के बाद इंटरनेट पर दो तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ लोगों ने जया बच्चन के व्यवहार को ‘बेबात सख्त’ बताते हुए उनकी आलोचना की, वहीं कई लोग उनके पक्ष में भी नजर आए और कहा कि पब्लिक फिगर होने का मतलब यह नहीं कि कोई भी उनके निजी स्पेस का उल्लंघन कर सकता है।

 

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन ने मीडिया या फैंस के व्यवहार को लेकर नाराज़गी जताई हो। इससे पहले भी कई बार वे पपराज़ी के साथ तीखी बहस कर चुकी हैं और सेलिब्रिटीज की निजता बनाए रखने की मांग करती रही हैं।

 

हालांकि अभी तक इस मामले पर जया बच्चन या उनके प्रतिनिधियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.